विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को मिले निर्देश
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर बुधवार को दोपहर 12 बजे विष्णुगढ़ प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ नित्यानंद दास की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दल के पदाधिकारियों के साथ आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर बैठक हुई। इसमें सभी राजनीतिक दलों को सार्वजनिक एवं सरकारी स्थलों पर लगे झंडा बैनर को हटाने का निर्देश दिया गया।