धनौरा: गजरौला में फैक्ट्री के जहरीले प्रदूषित पानी से किसानों की फसल बर्बाद, भाकियू संयुक्त मोर्चा ने धरना प्रदर्शन शुरू किया
ज़मीनी पानी में ज़हर मत घोलो, हमारी फसलों और नस्लों को मत मारो - नरेश चौधरी भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि ज़मीनी पानी में ज़हर मत घोलो, हमारी फसलों और नस्लों को मत मारो। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के गजरौला क्षेत्र में ज़हरीले रासायनिक पानी व वायु प्रदूषण के खिलाफ़ युद्ध का ऐलान करते हुए।