सबलगढ़: रहुगांव ग्राम पंचायत में सड़क पर कीचड़ से दलदल, ग्रामीण परेशान
सबलगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रहुगांव मे बनी पंचायत की सड़क पर अब भारी कीचड व दल दल हो गई है इसके राहगीरों को आने जाने मे समस्या हो रही ग्रामीणों ने कई बार इसको लेकर शिकायत की लेकिन जिम्मेदारों ने कोई कार्यवाही नही की है