बहराइच: राजापुर भरिया जंगल में दो बाइकों की टक्कर, हादसे में साले की मौत, जीजा घायल
कोतवाली नगर इलाके के राजापुर भरिया जंगल के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। इस हादसे में जीजा और साले घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां साले की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बहराइच अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिसे परिजन इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां साले की मौत हो गई। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जाच जारी है।