बिहार: सोहसराय थाना क्षेत्र के 17 नंबर वायपास पर स्कूटी से गिरकर एक युवती जख्मी
Bihar, Nalanda | Nov 17, 2025 सोहसाराय थानां क्षेत्र के 17 नम्वर वायपास में सोमवार की शाम करीब 4:15 बजे स्कूटी सवार युवती अनियंत्रत होकर गिर गई जिससे जख्मी हो गई। युवती नालंदा थानां क्षेत्र के बास्तु विहार निवासी नरेंद्र कुमार की 22 वर्षय पुत्री नंदनी सिन्हा है। युवती भगनबीघा से अपने घर लौट रही थी उसी दौरान हादसा हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही डॉयल 112 की पुलिस द्वारा इलाज के लिए मॉडल अस्