ऊन: झिंझाना थाना क्षेत्र में मारे गए ₹1 लाख के ईनामी के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच शुरू, मांगे गए साक्ष्य
Un, Shamli | Nov 19, 2025 बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्तूबर को झिंझाना थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर के खादरवाला निवासी ₹1 लाख के इनामी बदमाश फैसल उर्फ शाह फैसल की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई थी। डीएम शामली ने एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम ऊन को सौंपी है। एडीएम ऊन ने बताया कि यदि एनकाउंटर के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो, तो साक्ष्य दे सकता है।