नारनौल के पुल बाजार के नजदीक में मेहर चंद शंकर लाल ने कपड़े की दुकान की हुई है। दुकान में दो महिलाएं आती हैं और कुछ देर बैठकर के बाद दुकान में रखें लाचा को चोरी कर बेग में डालकर फरार हो जाती है। दुकान में लगे सीसीटीवी में यह सारी वारदात कैद हो जाती है। मुंह पर कपड़ा बांधने के कारण उस महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई।