धमतरी: बाज के हमले के बाद मधुमक्खियों में मची हड़कंप, दुकानदारों ने कहा- अब तक 10 लोग हुए घायल
इतवारी बाजार में मधुमक्खियों के हमले से दुकानदार और सब्जी पसरा वाले परेशान है जिनका कहना है कि पिछले दो तीन दिन में मधुमक्खियों के हमले से करीब 10 लोग घायल हुए है जिनमें ज्यादातर बाजार आने वाले ग्राहक ही थे दुकानदार सब्जी पसरा बालों ने बताया कि वैसे तो बाजार मधुमक्खियों का हमला काफी समय से हो रहा है मगर पिछले दो तीन दिन से यहां रोज ही ऐसी घटना हो रही