कलान: बाराकला में तेज रफ्तार ट्रक ने रोड के किनारे खड़े लोगों को मारी टक्कर, दो लोग घायल, वाहन चालक पर रिपोर्ट दर्ज
शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव बिचोला निवासी देवेंद्र ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट के बारे में बताया उनका भतीजा जय दयाल पुत्र ओमप्रकाश दिनांक 17/11/025 समय लगभग Pm 8.30 पर वाराकलाँ से लौटते समय रामकुमार के मकान के सामने ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.