गिरी वनवासी कल्याण परिषद बांझी केंद्र में देवघर शाखा द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल बर्तन सेट बच्चों के लिए घर में कपड़े मिठाई आदि का रविवार सुबह 11:00 वितरण किया गया। देवघर शाखा आदिवासी भाइयों के बीच प्रत्येक साल जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण एवं बच्चों को गर्म कपड़ा मिठाई वितरण करती हैं।