बंजरिया: अजगरी बजरंग स्थान के पास सुगौली चीनी मिल द्वारा गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जल्द ही शुरू होगी खरीददारी
अजगरी बजरंग स्थान के पास सुगौली चीनी मिल द्वारा गन्ना क्रय केंद्र स्थापित किया जा रहा है,जल्द ही शुरू होगी खरीददारी। पब्लिक एप्प की टीम जब शनिवार 12 बजे निरीक्षण की,जहां निर्माण कार्य पूरा होने वाला है। मिल के सूत्रों की माने तो क्षेत्र के किसान से यहां गन्ना खरीददारी कर मिल अपने सवारी से ले जाएगी। इसके खुल जाने से क्षेत्र के किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी।