हसपुरा: हसपुरा - पचरूखिया रोड पर टेम्पो की चपेट में आई पैदल जा रही महिला, गंभीर रूप से घायल
हसपुरा - पचरूखिया रोड में टाल मोड़ के समीप मंगलवार को टेम्पो के चपेट में सड़क पर पैदल जा रही महिला आ गई। जहां महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे गोह थाना के अकुंरि गांव के मिथलेश पासवान के 35 वर्षीय पत्नी शितलस्थमा देवी के रूप में हुई है। घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल हसपुरा में भर्ती कराया गया।