गाज़ियाबाद: किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद महिला लेखपाल को निलंबित किया गया, मोदीनगर तहसील में थी तैनात
गांव नंगला आक्खू निवासी किसान संदीप से तीन हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में प्रशासन ने शुक्रवार को महिला लेखपाल बबीता त्यागी को निलंबित कर दिया। किसान ने रिश्वत लेते समय महिला लेखपाल बबीता त्यागी का स्टिंग कर लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की।