नगर के वार्ड 07 निवासी शिक्षक बिहारी प्रसाद व शिक्षिका सुनीता कुमारी की बेटी समृद्धि सिंह ने नीट यूजी में सफलता पाकर शहर, प्रखण्ड व अपने जिला का नाम रौशन किया है। समृद्धि ने नीट यूजी की परीक्षा में 720 अंक में 663 अंक प्राप्त किया है। समृद्धि ने इसका श्रेय अपने माता-पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया है।