बिजासन घाट नेशनल हाइवे के ग्राम गवाड़ी में कट पॉइंट पर बाईक सवार रोड क्रॉस करते वक्त ट्रेलर ने मारी टक्कर मौकेपर पति की मौत पत्नी घायल ट्रेलर चालक रोड पर ट्रेलर खड़ा कर मौके से फरार हुआ बिजासन चौकी प्रधान आरक्षक मुकेश यादव ने बताया बाईक सवार पति शांतिराम पिता वेस्ता जाधव की मौत।