करछना: नैनी थाना के जेसीपी प्रयागराज व डीसीपी यमुनापार ने किया औचक निरीक्षण, लावारिस गाड़ियों को देख मुंशी को लगाई फटकार
सोमवार को जेसीपी प्रयागराज अजय पाल शर्मा और डीसीपी यमुनापार विवेक चंद्र यादव ने नैनी कोतवाली थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जहां अधिकारियों के पहुंचते ही थाना में अफरा तफरी मच गई। इसके बाद अधिकारियों ने सबसे पहले थाना परिषद में खड़ी लावारिस गाड़ियों के बारे में पूछताछ किया। लेकिन संतोष जनक जवाब न मिलने पर थाना के मुंशी को फटकार लगाई।