ईद की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों पर हुई फूलों की वर्षा, पवन गुर्जर ने दी शुभकामनाएं मेरठ, 31 मार्च – ईद के पावन अवसर पर मेरठ में सौहार्द और भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन संघर्ष पवन गुर्जर ने ईद की नमाज के बाद मुस्लिम भाइयों पर फूलों की वर्षा कर उन्हें ईद की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ईद का त्योहार प्रेम, एकता और भाईचारे का प्रतीक है। समाज में समरसता बनाए रखने के लिए ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने सभी लोगों से आपसी प्रेम और सौहार्द को बनाए रखने की अपील की। ईद के इस खास मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पवन