शहर के हरदा रोड स्थित टोल नाके के पास शनिवार करीब 1 बजे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक तेज गति से आ रहा था और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे स्कूटी उसकी चपेट में आ गई। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर देहात थाना परिसर में खड़ा किया।