माण्डलगढ़: होडा गांव से बैलगाड़ियों में बैठकर मायरा भरने पहुंचे जोशी परिवार, गांव में हुआ भव्य स्वागत
खजूरी ग्राम में आयोजित पारीक परिवार के विवाह समारोह में आज शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे को अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब होडा ग्राम के जोशी परिवार ने दस बैलगाड़ियों के जुलूस में बैठकर मायरा भरने की परंपरा निभाई। आधुनिक दौर में भी परंपरा को जीवंत करती यह पहल पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।