रायडीह: सिलम ढ़ोडा के पास पिकनिक मनाने गए दो बच्चे संदिग्ध हालत में हुए बेहोश
Raidih, Gumla | Jan 7, 2026 सिलम ढ़ोडा के पास पिकनिक मनाने गए दो बच्चे संदेहास्पद स्थिति में हुए बेहोश। गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के सिलम ढोड़ा के समीप एक ही परिवार के 8-10 लोग पिकनिक मनाने के लिए 7 जनवरी दिन बुधवार की दोपहर में साथ गए थे जहां सभी साथ में मुर्गा भात बनाकर खाया,जिसके बाद कुछ घंटे के बाद घर लौटने की तैयारी कर रहे थे तभी अचानक संदेहास्पद स्थिति में गांव के सुरेंद