छीपाबड़ौद में लहसुन के भावों में मजबूती दर्ज की गई। बेस्ट क्वालिटी का लहसुन 19,800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। मंडी में देसी लहसुन की बेस्ट क्वालिटी और फुल गोला माल 12,810 रुपए से लेकर 19,600-19,800 रुपए प्रति क्विंटल तक नीलाम हुआ। वहीं, एवरेज क्वालिटी का लहसुन 10,515 रुपए से 12,000-12,400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव पर बिका। छोटे आकार के लहसुन की कीमत 7,