पूरनपुर: बड़ी नहर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत, 48वें दिन मुकदमा दर्ज
पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नहर निर्माणाधीन पुल के पास 17 अक्टूबर को हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी। घटना सुबह लगभग चार बजे की थी, जब जनपद हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के गांव कपूरपुर निवासी सोनू पुत्र जंगीलाल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने 48वें दिन दर्ज किया मुकदमा।