रायसेन जिले से लगभग 100 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वतमाला की पहाड़ियों में स्थित जामवंत गणेश मंदिर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत केंद्र है। यहां विराजित भगवान गणेश की प्रतिमा को लेकर मान्यता है कि वह हर वर्ष तिल के दाने के बराबर बढ़ती है, जिसे श्रद्धालु स्वयं अनुभव करते हैं। करीब 1200 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह धाम तिल गणेश और जामवंत गणेश के नाम से प्रसिद्ध है।