जूते-चप्पल के गोदाम में लगी भीषण आग देर रात करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू पर काबू गुरुवार सुबह 8 बजे फायर इंचार्य रामप्रसाद चौधरी ने बताया सिंधी कॉलोनी क्षेत्र स्थित जूते-चप्पल के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग।आग ने कुछ ही समय में किया विकराल रूप धारण क्षेत्र में मची अफरा तफरी दमकल की छह से अधिक गाड़ियां और टैंकर पहुचे मौके पर पाया काबू