चौगाईं: बंजरिया गांव में गोबर के उपलों से जहरीले कोबरा का रेस्क्यू, 20 मिनट में कोबरा को सुरक्षित पकड़ा गया
Chaugain, Buxar | Oct 24, 2025 बंजरिया गांव में शुक्रवार की सुबह एक जहरीले कोबरा सांप का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। यह घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब स्थानीय निवासी उपेंद्र यादव के घर के आंगन में रखे गोबर के उपलों के ढेर से अचानक सांप दिखाई देने पर अफरा-तफरी मच गई।