बहराइच: पृथ्वीपुरवा में घर के बाहर आग ताप रही महिला झुलसी, हालत गंभीर, इलाज जारी
जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथ्वीपुरवा गांव में घर के बाहर आग ताप रही महिला अचानक झुलस गई। जिसे परिजन इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बहराइच अस्पताल रेफर कर दिया। जिससे परिजन इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर आए। जहां भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। रविवार को परिजनों में बताया की महिला आग ताप रही थी। तभी झुलस गई।