अमरिया क्षेत्र में निकली देवहा डी बी फीटर नहर पिछले महीने से सूखी पड़ी थी।जिससे किसान परेशान थे। पब्लिक ऐप ने इस समस्या को उठाया था इसके बाद सिंचाई विभाग ने नहर में पानी छोड़ने का आदेश दिया, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है और उनकी फसलों की सिंचाई शुरू हो गई है। किसानों की खेती नहर के पानी पर ही निर्भर है।