झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में एक दंतैल हाथी ने सबको चिंतित कर दिया है। लगातार हो रहे हमलों को देखते हुए जिलेवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कई एहतियाती कदम उठाए हैं। विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी के निर्देशानुसार चाईबासा और कोल्हान डिवीजन में व्यापक स्तर पर निगरानी और त्वरित कार्रवाई की व्यवस्था की गई।