बीना: अंबेडकर तिराहे से 19 वर्षीय युवती लापता, पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की
Bina, Sagar | Sep 28, 2025 19 वर्षीय बेटू पिता लल्ली निवासी ग्राम रुसला थाना भानगढ़ अपनी मां के साथ बीना बाजार आई थी। तभी अंबेडकर तिराहे पर मां से सामान लेने का कहकर चली गई और वापस नहीं लोटी। परिजन युवती की तलाश करते रहे नहीं मिलने पर परिजन बिना थाने पहुंचे पर शिकायत दर्ज कराई वहीं पुलिस ने फरियादी पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।