घाटोल: टामटिया में 24 कुंडिय गायत्री महायज्ञ के तहत विविध धार्मिक आयोजन, सर्व समाजजनों ने लिया भाग
घाटोल उपखण्ड के टामटिया मे आयोजित 24 कुंडिय गायत्री महायज्ञ के मंगलवार कप तृतीय दिवस महायज्ञ में आहुतियां प्रदान करते भक्तजन , प्रवचन में आचार्य श्री सुनील जी शर्मा ने व्यक्ति निर्माण ,परिवार निर्माण और समाज निर्माण के विभिन्न सूत्रों पर विस्तृत जानकारी प्रदान गई। शाम 4 बजे मिली जानकारी अनुसार इस कार्यक्रम बड़ी संख्या मे सर्व समाजजन मौजूद रहे।