बगोदर थाना क्षेत्र के दोंदलो पंचायत के ढिबरा गांव के प्रवासी मजदूर मोती महतो की बिते दिनो महाराष्ट्र के सांगली संदेहस्पद स्थित मौत हो गया था।जिसका शव सोमवार की सुबह 10 बजे पैतृक गांव दोंदलो ढिबरा पहुंचा।शव पहुंचते ही परिजनो की चित्कार से गांव का महौल गमगीन हो गया।बताते चले कि उक्त मजदूर की बिते दिनो महाराष्ट्र के सांगली में मौत हो गया था।