हरिद्वार: पुलिस ज्वालापुर ने अलग-अलग क्षेत्र से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया, 112 पव्वे देसी शराब बरामद किए
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी राजू के कब्जे से देसी शराब के 52 और जयदेव के कब्जे से 60 पव्वे बरामद हुए। दोनों आरोपी खुलेआम अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज किया और दोनों को कोर्ट में पेश कर दिया।