मोहनगढ़: मझगुवां गांव में खेत पर फसल की रखवाली करने गए 58 वर्षीय भगवान दास साहू की धारदार हथियार से हत्या
मोहनगढ़ तहसील के मजगुव गांव में 12 तारीख की रात को फसल की रखवाली कर रहे किसान की हत्या 11 तारीख की रात को किशन भगवान दास अपने घर से फसल की रखवाली के लिए खेत पर गया था गेहूं एवं सरसों की फसल बोई हुई थी सुबह जब लोगों ने देखा तो इसकी सूचना थाना दिगोडां मैं दी गई हत्या के विरोध में ग्रामीणों द्वारा टीकमगढ़ झांसी मार्ग पर लगाया गया था जाम पुलिस ने संदेहपर किया गि