सफीदों: जींद जिले के सरना खेड़ी गांव में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत
Safidon, Jind | Nov 28, 2025 सफीदों क्षेत्र के सरना खेड़ी गांव में खेलते समय तालाब में गिरने से 3 वर्ष से मासूम की हुई मौत, जिसके चलते गांव में मातम छा गया, परिजनों से मेरी जानकारी के अनुसार 3 वर्षीय बेटा शर्बिल मकान के बाहर गली में खेल रहा था, इस दौरान गली के दूसरे छोर पर बने तालाब में वह गिर गया और तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई कुछ दूरी पर काम कर रहे मजदूरों