राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 21 दिसंबर प्रातः 7:30 बजे खेल संकुल से जिला स्तरीय मैराथन "रन फॉर विकसित राजस्थान "का आयोजन किया जाएगा। "रन फॉर विकसित राजस्थान मैराथन" खेल संकुल से आरंभ होकर खोजा गेट, अम्बेडकर सर्किल, रानी जी की बावड़ी, पुलिस कंट्रोल रूम, कोटा रोड, सर्किट हाउस होते हुए खेल संकुल पर आकर सम्पन्न होगी।