उधवा: दरगाहडांगा गांव में ट्रैक्टर से धक्का लगने से एक बालक घायल
राधानगर थाना क्षेत्र के पतौड़ा पंचायत अंतर्गत दरगाहडांगा गांव में गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे मिट्टी लदा ट्रैक्टर के धक्का से एक 10 वर्षीय बालक घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार को मिट्टी लदा एक ट्रैक्टर दरगाहडांगा गांव से उधवा चौक की ओर जा रहा था। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान बालक को धक्का लग गया।