बालाघाट: जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू नहीं हो पाई, गोंगलई सहित कई केंद्र रहे खाली
प्रदेश में 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होनी थी, लेकिन जिले के 185 खरीदी केंद्रों में पहले दिन दोपहर दो बजे तक खरीदी शुरू नहीं हो पाई। अधिकांश केंद्रों पर सन्नाटा रहा और सिर्फ कुछ किसान स्लॉट बुक कराने पहुंचे। गोगलई मंडी परिसर स्थित केंद्र, जहां 10 गांवों के 1253 से अधिक पंजीकृत किसान हैं, जो पूरे दिन खाली रहा।