बदायूं: <nis:link nis:type=tag nis:id=बदायूं nis:value=बदायूं nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=ब्रेकिंग nis:value=ब्रेकिंग nis:enabled=true nis:link/> न्यूज़
डीजल टैंकर से कुचलकर अधेड़ की दर्दनाक मौत, चालक फरार <nis:link nis:type=tag nis:id=budaun nis:value=budaun nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=up24 nis:value=up24 nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=up360 nis:value=up360 nis:enabled=true nis:link/>
Budaun, Budaun | Nov 30, 2025 बदायूं ब्रेकिंग न्यूज़ डीजल टैंकर से कुचलकर अधेड़ की दर्दनाक मौत, चालक फरार बदायूं: जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां डीजल से भरे ट्रैक टैंकर ने एक अधेड़ व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मृतक अब्दुल वाहिद उसी टैंकर से पर बैठ कर बाजार करने गया था बाजार पहुंचकर रोड पर ट्रक से उतरा और रोड पास कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी।