पीपलखूंट: 1008 भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव पर जैन समाज पीपलखूंट ने निकाली भव्य शोभायात्रा
पीपलखूंट जैन समाज की ओर से विश्व वन्दनीय 24 वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2623 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर रविवार को परम्परागत रूप से बैंड बाजों गाजों के साथ धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l इस शुभ अवसर श्रीजी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई l श्रीजी की भव्य शोभायात्रा जैन मन्दिर से प्रारम्भ होकर बाजार के मुख्य मार्ग से होती हुई निकली ।