नीम का थाना: नीमकाथाना में एसआईआर में शत प्रतिशत कार्य करने पर दो बीएलओ का किया गया सम्मान
नीमकाथाना में एसआईआर में शत प्रतिशत कार्य करने पर दो बीएलओ को गुरुवार शाम 4 बजे किया सम्मान।उपखंड अधिकारी राजवीर यादव ओर तहसीलदार अभिषेक सिंह ने बीएलओ विजेंद्र कुमार मीणा और बीएलओ विक्रम सैनी का किया सम्मान।इस दौरान तहसीलदार अभिषेक सिंह, नायब तहसीलदार देवीलाल चौधरी, सज्जन कुमार सहित अन्य कार्मिक रहे मौजूद।