सैदपुर: टाउन नेशनल मैदान पर हुए अस्मिता खेलो इंडिया में जिले भर से आई महिला एथलीटों ने लिया हिस्सा और जीते मेडल
सैदपुर के टाउन नेशनल मैदान में खेलो इंडिया की तर्ज पर पहली बार हुई अस्मिता खेलो इंडिया महिला एथलेटिक्स लीग में हर खेल के टॉप 3 विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। गाजीपुर एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ. रुद्रपाल यादव ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशन में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले भर की महिला एथलीटों ने प्रतिभाग किया।