संडीला: वृंदावन घूमने गई लड़की को सण्डीला के जीशान नामक युवक ने प्रेम जाल में फंसाया, नकदी व जेवर हड़पे, केस दर्ज
Sandila, Hardoi | Nov 23, 2025 हरदोई के संडीला कस्बे की एक युवती को एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया युवती से बातचीत के दौरान गलत तथ्य से उसको प्रेम जाल में फंसाकर नगदी जेवर ले लिए और अब वापस मांगने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी है।पीड़िता की तहरीर पर ज़ीशान व उसके परिजनों पर एफआईआर दर्ज की गई है।