बकानी की बेटी अदिति शर्मा का भारत राष्ट्रीय बाल कविता में प्रथम स्थान आने पर समाज जनों ने किया स्वागत बकानी ब्राह्मण समाज की उभरती हुयी प्रतिभा बकानी की बेटी कवयित्री अदिति शर्मा 'सलोनी' द्वार राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित भारतीय राष्ट्रीय बाल कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की ओर से अभिनन्दन किया गया। यह प्रतियोगिता साहित्य मंडल श्रीनाथद्वारा,राजसमंद द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें देशभर से बाल साहित्यकारों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। निर्णायक मंडल ने अदिति की कविता को उसकी