ननखड़ी: देवता साहेब सुन्नी नाग पहुंचे, कावबील क्षेत्र के लोगों ने किया स्वागत, क्षेत्र के देवी-देवता भी रहे मौजूद
रोहड़ू खाबड़ से आए देवता साहेब सुन्नी नाग कावबील में पहुंचे जहां पर क्षेत्र के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया और दर्शन करने के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया। वही आज दिन भर यहाँ पर पारम्परिक नाटी भी लगाई गई।