अम्बाला: खानअहमदपुर गांव में देर रात ग्रामीणों ने दो युवकों की जमकर परेड कराई
Ambala, Ambala | Nov 20, 2025 देर रात करीब 1:30 बजे गांव खानअहमदपुर में दो युवकों की ग्रामीणों द्वारा जमकर की गई परेड, ग्रामीणों के अनुसार आरोपी गांव में चोरी की वारदात को अंजाम देने आए थे, गांव में पहले भी तीन -चार चोरियां हो चुकी है आरोपी यूपी के बताए जा रहे है..मुलाना पुलिस मामले की जांच में जुटी.