सलेमपुर: खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मंगराईच गांव में विद्युत तार चोरी करने का आरोप, वीडियो वायरल होने पर हुई मारपीट
खुखुंदू थाना क्षेत्र के मंगराईच गांव में विद्युत तार की चोरी का एक मामला सामने आया है। गांव के कुछ यूको द्वारा विद्युत तार को चोरी कर ई रिक्शा से ली जाते हुए देखे गए। जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में आरोपियों ने रविवार कोयुवक के घर पहुंच मारपीट की। जिसका भी वीडियो वायरल हुआ।इस मामले में पीड़ित ने खुखुंदू पुलिस को तहरीर दे दी है।