60 वर्षीय प्राण सिंह अपनी भैंस लेकर जा रहे थे कि अचानक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है।