मथुरा: दिल्ली से मथुरा लाए जा रहे एक्सप्रेस ट्रेनों में मांस, मथुरा स्टेशन पर सप्लायर उतरा, वीडियो हुआ वायरल
दिल्ली से मथुरा एक्सप्रेस ट्रेनों में मांस लाये जाने का मामला प्रकाश में आया है रेलवे पुलिस की मिली भगत से धंधा काफी समय से चल रहा था यात्रियों ने मांस की भनक लगने पर विरोध किया तो सप्लायर यात्रियों से भीड गया सूचना पर पुलिस ने जांच पड़ताल की और उसे मथुरा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया बड़ा सवाल यह है कि चेकिंग के बावजूद भी दिल्ली से मांस सप्लाई हो रहा है