करजाली में अपने ही मकान के बरामदे में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक , 4 पुराना शव होने की आशंका। सोमवार शाम 5 बजे कपासन थानाक्षेत्र के गांव करजाली में स्थित एक मकान के बरामदे में देवीलाल जाट नामक युवक फांसी के फंदे पर झूलता मिलने की सूचना पर कपासन पुलिस एसआई लादूलाल सोलंकी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे । जहां मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद मिले ।