बहराइच: बनवारी गोपालपुर के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार बुजुर्ग को मारी ठोकर, हादसे में बुजुर्ग की हुई मौत
जिले के बनवारी गोपालपुर के पास गुरुवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार बुजुर्ग को ठोकर मार दी। इस हादसे में बुजुर्ग घायल हो गया। जिसे परिजन इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव मर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अब आगे की जांच में जुट गई है।